छपरा.
हार के छपरा जिले में शराब पीते पकड़े गए दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों को निलंबित करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। यह काफी गंभीर मामला है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार में शराबबंदी है और दूसरी तरफ दोनों पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगरा ओपी में तैनात सब इस्पेक्टर जलेश्वर सिंह और चौकीदार संतोष मांझी गौरा ओपी के मझौलिया स्थित पवन टेंट हाउस में बैठकर शराब पी रहे थे। यहीं से दोनों को पकड़ा गया है।