देश

national

आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत माता पिता व बहन झुलसे

संजय सक्सेना

बिजनौर

शुक्रवार देर रात तेज़ हवा व बारिश के साथ आए तूफान ने कहर बरपा दिया। शुकतीर्थ गंगा खादर में स्थित झोंपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से मज़दूर के दो किशोर पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मजदूर, उसकी पत्नी व पुत्री गंभीर झुलस गए। उनको एम्बुलेंस द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।


थाना कैराना जनपद शामली ग्राम नगला राई निवासी शाहलून पुत्र खुदाबक्श दो-तीन माह से मंडावर थाना क्षेत्र के गांव इच्छावाला के मौजा खैरपुर में आशु राणा फार्म हाउस में झोपड़ी डाल कर रह रहा था। यहां पर उसने खेतों में तरबूज व खरबूजा आदि की पलेज लगा रखी थी। शुक्रवार देर रात तेज़ बारिश के बीच झोंपड़ी पर तेज़ धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गयी, जिससे झोंपड़ी में आग लग गयी। घटना में शाहलून (45 वर्ष) के 13 वर्षीय पुत्र नाज़िम और 11 वर्षीय जीशान की मौके पर ही मौत हो गई। 


उसकी पत्नी साजिदा (40 वर्ष), पुत्री नगमा (18 वर्ष) समेत तीनों झुलस गये। सूचना पर पहुंचे असपास के ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलवाई। घायलों को मोरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया  गया, जहां से उन्हें मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचे  क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा ने घटना की जानकारी हासिल की। घटना के बाद आसपास तथा पीड़ितों के गांवों में शोक का माहौल है। 

नजारा देख कांपी ग्रामीणों की रूह

आकाशीय बिजली के कहर का तांडव देख ग्रामीणों की रूह कांप उठी। बिजली गिरने की तेज गड़गड़ाहट से आसपास के खेतों में मौजूद लोग घबरा गए। सुलगती हुई झोपड़ी के आसपास दो किशोर भाइयों के शव पड़े थे, जबकि शाहलून, उसकी पत्नी व पुत्री तड़प रहे थे। आनन फानन में किसी ग्रामीण ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group