संजय सक्सेना
बिजनौर
हल्दौर थाना क्षेत्र के आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में क्वॉरेंटाइन कर रखे गए 53 जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 42 लोगों को खाद्य सामग्री किट देकर एंबुलेंस से घर पहुंचाया गया। इनके अलावा 11 लोगों को कान्हा फार्म हाउस बिजनौर में शिफ्ट किया गया है।
बिजनौर नूरपुर हाईवे रोड पर स्थित आरवीआईटी कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर 25 दिन पूर्व 53 जमातियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था। इन सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली और इनमें से 42 लोगों को खाद्य सामग्री देकर एंबुलेंस द्वारा घर पहुंचाया गया l
सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बिजनौर अजय कुमार, सेंटर इंचार्ज अरुण कुमार राणा, लेखपाल सौरभ कुमार की निगरानी में आरवीआईटी कॉलेज से जमातियों को घर पहुंचाने के कार्य को अंजाम दिया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि 53 लोगों में से जनपद बिजनौर के 42 लोग शामिल हैं।
इनमें थाना स्योहारा क्षेत्र के 21, धामपुर के 10, बिजनौर के 04, नगीना के 02 व शेरकोट के 05 लोग क्वॉरेंटाइन किए गए। इन लोगों को 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो आलू , 2 किलो भुना चना, 500 ग्राम नमक, ढाई सौ ग्राम हल्दी, ढाई सौ ग्राम मिर्ची, ढाई सौ ग्राम धनिया, एक लीटर तेल रिफाइंड आदि सामान की खाद्य किट देकर एंबुलेंस से घर पहुंचाया गया। इनके अलावा आंध्र प्रदेश के 10 व हरिद्वार उत्तराखंड के एक युवक यानि कुल 11 जमातियों को जिला मुख्यालय स्थित कान्हा फार्म हाउस में शिफ्ट किया गया है।
No comments
Post a Comment