हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन के समय माध्यमिक के बच्चों की शिक्षा ऑनलाइन देने के लिए सपा नेता सूबेदार यादव ने सराहना की है ।बच्चों को ऑनलाइन ऑनलाइन क्लास संचालित करवाने हेतु गरीब छात्र-छात्राओं को तकनीकी उपकरण स्मार्टफोन, लैपटॉप तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराए जाने के लिए समाजवादी पार्टी के युवा नेता सूबेदार यादव सम्राट ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर तकनीकी उपकरणों की मांग किया है जिससे छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके और उन्हें किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े।