आगरा.
कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए संपूर्ण भारत में तीन मई तक लॉकडाउन है। इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का पहला चरण था। इस बीच राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग व मेडिकल की कोचिंग करने वाले उत्तर प्रदेश के करीब 7500 छात्र फंसे हैं। छात्रों के अभिभावकों की मांग पर सीएम योगी ने वहां फंसे छात्रों को वापस लाने की कवायद शुरू की है। शुक्रवार को आगरा व झांसी से 247 बसों को कोटा रवाना किया गया। शनिवार को ये बसें छात्रों को लेकर लौटेंगी।
बसों की मॉनिटरिंग का काम आगरा परिक्षेत्र के आरएम मनोज त्रिवेदी व सर्विस मैनेजर एसपी सिंह को सौंपी गई है। सर्विस मैनेजर खुद अपनी देखरेख में बसों को सैनिटाइज कराने के बाद ही कोटा रवाना कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी ड्राइवरों को मास्क व सैनिटाइजर देने के साथ खाने के इंतजाम की जिम्मेदारी दी गई है।
छात्रों को बसों में बैठाने से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग होगी। इसके बाद उन्हें मास्क देकर बसों में बैठाया जाएगा। किसी भी बस में 35 से ज्यादा छात्र नहीं बैठेंगे। बसों में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं। कोटा पहुंचने के बाद बसों से आने वालों छात्रों को उनके इलाकों के अनुसार भेजा जाएगा।
No comments
Post a Comment