लखनऊ.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच सूबे के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। यह धनराशि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों में खर्च की जाएगी। यह धनराशि मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा की जाएगी।
प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों ने डीजीपी की अपील पर अपने एक दिन के वेतन के स्वैच्छिक योगदान से 20 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल व संजय प्रसाद व एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री समेत अन्य भी मौजूद रहे।
संक्रमितों की संख्या 705 तक पहुंची
यूपी में बुधवार सुबह कोरोनावायरस के 45 नए मामले आए हैं, जिसमें लखनऊ में 31, आगरा में 13 और एक मामला सीतापुर जिले का शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 705 हो गई हैं। जिसमें 395 जमाती शामिल हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 32 नए केस आए थे। जिसमें कानपुर नगर में 8, संभल व मेरठ में 6-6, बिजनौर-4 लखनऊ-3, आगरा व औरैया-2-2 हापुड़ में 11 मामले बढ़े थे।
यूपी में बुधवार सुबह कोरोनावायरस के 45 नए मामले आए हैं, जिसमें लखनऊ में 31, आगरा में 13 और एक मामला सीतापुर जिले का शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 705 हो गई हैं। जिसमें 395 जमाती शामिल हैं। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में 32 नए केस आए थे। जिसमें कानपुर नगर में 8, संभल व मेरठ में 6-6, बिजनौर-4 लखनऊ-3, आगरा व औरैया-2-2 हापुड़ में 11 मामले बढ़े थे।