देश

national

कोरोना वायरस :उन्नाव में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव केस

 गोपेन्द्र कुमार गौड़ - ब्यूरो चीफ (इंडेविन टाइम्स)

उन्नाव 

उन्नाव जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस मिलने से सनसनी फैल गई। लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में इसका खुलासा हुआ। युवक को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन किया गया है।हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर पंचायत के अलीगंज निवासी अदनान पुत्र अबरार में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 

युवक को दो दिन पहले जिला अस्पताल में आइसोलेट कराया गया था। सैंपल जांच के लिए भेजने के बाद उसे सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्वारन्टीन करा दिया गया था। गुरुवार सुबह जांच रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। युवक को क्वारन्टीन सेंटर से हटाकर आइसोलेट करा दिया गया है।

डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि मरीज मिलते ही उसके मूलगांव और जिस इलाके में जिसके यहां वह ठहरा था वहां पर तमाम लोगों का कोरोना परीक्षण कराया जाएगा। इतिहास के तौर पर इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात की जा रही है ताकि लोगों का इधर-उधर मूवमेंट ना हो।




Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group