पटना.
राज्य में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं। इनमें तीन नालंदा के हैं। ये दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के माता, पिता और उसके भाई की पत्नी है। चौथा 35 वर्षीय मरीज वैशाली का है। इनकी न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री है,न ही किसी पॉजिटिव मरीज के संक्रमण में आने की। दरअसल वे एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनैस के मरीज हैं। एम्स में भर्ती होने से पहले वह पटना के राजेन्द्रनगर स्थित पाॅपुलर नर्सिंग होम में 10 दिन तक भर्ती था।
देर रात डीएम ने नर्सिंग होम को सील करने का आदेश दिया है। पांचवां कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंगेर के वृद्ध हैं। उनकी उम्र 60 साल है। दो माह पूर्व नालंदा में आयोजित जमात में बुजुर्ग शामिल हुआ था। वहीं 6वां मरीज पटना के सुल्तानगंज इलाके का है। इसके साथ ही पटना में 17 दिन बाद कोरोना दोबारा घुसा। ये बिहारशरीफ के कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आया था। राज्य में बुधवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 72 पर पहुंच गई है।
No comments
Post a Comment