संजय सक्सेना
बिजनौर
झालू पुलिस ने नहर की पुलिया परचेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी में लगभग भैंस के 50 किलो मांस समेत दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। इस दौरान पूर्व सपा जिलाध्यक्ष के भाई समेत पांच आरोपी मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः झालू तिराहे के पास नहर पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। शक होने पर एक बोलेरो गाड़ी यूपी 20 बीआर 1636 को रोका तो उसमें बैठे कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे पुलिस ने पीछा कर दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि 5 लोग भागने में कामयाब हो गए।
गाड़ी की तलाशी में 50 किलो भैंस का मांस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम अशफाक पुत्र बब्बन,मरगूब पुत्र मंजूर निवासी मोहल्ला पीरज़ादगान झालू बताया तथा अपने फरार साथियों में मुख्य आरोपी पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन का भाई रागिब उर्फ शहजादा पुत्र इदरीश, सलमान पुत्र स्वर्गीय सगीर सलमानी, अकील पुत्र शकील निवासी कस्बा झालू शाहिद उर्फ टार्जन पुत्र युसूफ ग्राम खारी निवासी बताया। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस टीम झालू चौकी-
उपनिरीक्षक संदीप पवार, कॉन्स्टेबल आशीष मलिक, अरविंद पवार, सुनील मलिक, प्रमोद कुमार, मौजूद थे। हल्दौर थाना निरीक्षक कांति प्रसाद शर्मा ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी के साथ फरार चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। बोलेरो गाड़ी को सीज कर दिया गया है।
बिजनौर
झालू पुलिस ने नहर की पुलिया परचेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी में लगभग भैंस के 50 किलो मांस समेत दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। इस दौरान पूर्व सपा जिलाध्यक्ष के भाई समेत पांच आरोपी मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः झालू तिराहे के पास नहर पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। शक होने पर एक बोलेरो गाड़ी यूपी 20 बीआर 1636 को रोका तो उसमें बैठे कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे पुलिस ने पीछा कर दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि 5 लोग भागने में कामयाब हो गए।
गाड़ी की तलाशी में 50 किलो भैंस का मांस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम अशफाक पुत्र बब्बन,मरगूब पुत्र मंजूर निवासी मोहल्ला पीरज़ादगान झालू बताया तथा अपने फरार साथियों में मुख्य आरोपी पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन का भाई रागिब उर्फ शहजादा पुत्र इदरीश, सलमान पुत्र स्वर्गीय सगीर सलमानी, अकील पुत्र शकील निवासी कस्बा झालू शाहिद उर्फ टार्जन पुत्र युसूफ ग्राम खारी निवासी बताया। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस टीम झालू चौकी-
उपनिरीक्षक संदीप पवार, कॉन्स्टेबल आशीष मलिक, अरविंद पवार, सुनील मलिक, प्रमोद कुमार, मौजूद थे। हल्दौर थाना निरीक्षक कांति प्रसाद शर्मा ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी के साथ फरार चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। बोलेरो गाड़ी को सीज कर दिया गया है।
No comments
Post a Comment