लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने का क्रम जारी है। अब तक 3600 से ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 2668 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कुल 6497 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इस बीच कोरोना के मामलों में तेजी देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने फिर से दिल्ली बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए हैं। हालांकि यह प्रतिबंध जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों और कमर्शियल गाड़ियों पर लागू नहीं होगा।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 229 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जबकि 8 मरीजों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा मेरठ में 2, बस्ती, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, बरेली और इटावा में एक-एक मौत हुई। अब तक 169 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 91,347 टीम लगी हैं। इन टीमों ने 11,920 इलाकों में 72 लाख से ज्यादा घरों का सर्वेक्षण किया।
वाराणसी में एक साथ मिले आठ संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को एक साथ 18 नए मामले आने के बाद सोमवार को भी 8 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। इनमें पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और 4 श्रमिक शामिल हैं। इसके अलावा, जौनपुर जिले का मूल निवासी और हरियाणा के करनाल निवासी भी कोरोना पॉजिटिव मिला। जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 156 हो गई है।

आगरा: गांवों में भी कोरोना की एंट्री
जिले के 10 गांवों में कोरोना की एंट्री हो चुकी है। इन गांवों में सैनिटाइज करवाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यहां गर्भवती महिलाओं की जांच करवाई जाएगी।शमसाबाद के 4 गांवों के अलावा देवरी रोड, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा और बरोली अहीर के गांव में कोरोना संक्रमित मिले। गांवों में बाहर से आए लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ये लोग 21 दिन तक गांव के स्कूल में क्वारैंटाइन रहेंगे।
राज्य में अब तक 6497 संक्रमित
आगरा 859, अलीगढ़ 127, मेरठ 379, गौतमबुद्धनगर 359, कानपुर नगर 335, लखनऊ 327, गाजियाबाद 238, सहारनपुर 231, फिरोजाबाद 219, मुरादाबाद 188, रामपुर 167, वाराणसी 159, बाराबंकी और बस्ती में 140-140, जौनपुर 137, बुलंदशहर 107, हापुड़ 99, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर में 85-85, बिजनौर 79, बहराइच 73, प्रयागराज 71, संतकबीरनगर और रायबरेली में 64-64, संभल 67, मथुरा 65, सुल्तानपुर 62, लखीमपुरखीरी और प्रतापगढ़ में 60-60, अमरोहा 59, अयोध्या 57, देवरिया और गोरखपुर में 53-53, गोंडा 50, बरेली 51, कौशांबी 47, अमेठी और मुजफ्फरनगर में 46-46, इटावा और जालौन में 43-43, शामली 42, पीलीभीत 41, आजमगढ़ 40, अम्बेडकरनगर, फतेहपुर, महाराजगंज, सीतापुर में 39-39, हरदोई 38, बदायूं, बलरामपुर, कन्नौज में 36-36, झांसी 32, बलिया और मिर्जापुर में 31-31, श्रावस्ती, बागपत में 29-29, बागपत, चित्रकूट, श्रावस्ती में 29-29, भदोही, उन्नाव में 27-27, फर्रूखाबाद 25, मैनपुरी 26, बांदा 23, औरैया और हाथरस में 22-22, चंदौली 20, शाहजहांपुर 19, एटा 16, कासगंज और मऊ में 15-15, कानपुर देहात में 10, कुशीनगर और महोबा में 9-9, हमीरपुर 6, सोनभद्र 5 और ललितपुर में 1 संक्रमित मिला।
अब तक 3660 मरीज डिस्चार्ज
आगरा 725, अलीगढ़ 59, मेरठ 254, कानपुर नगर 301, लखनऊ 264, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 234, सहारनपुर 200, फिरोजाबाद और ग़ाज़ियाबाद में 189- 189, मुरादाबाद 144, वाराणसी 78, बुलंदशहर 75, हापुड़ 58, रायबरेली 48, बिजनौर 45, मथुरा 43, संभल 36, बहराइच, जालौन में 35-35, प्रयागराज, अमरोहा में 31-31, शामली में 29, संतकबीरनगर, बस्ती में 28-28 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आगरा 725, अलीगढ़ 59, मेरठ 254, कानपुर नगर 301, लखनऊ 264, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 234, सहारनपुर 200, फिरोजाबाद और ग़ाज़ियाबाद में 189- 189, मुरादाबाद 144, वाराणसी 78, बुलंदशहर 75, हापुड़ 58, रायबरेली 48, बिजनौर 45, मथुरा 43, संभल 36, बहराइच, जालौन में 35-35, प्रयागराज, अमरोहा में 31-31, शामली में 29, संतकबीरनगर, बस्ती में 28-28 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
No comments
Post a Comment