देश

national

दिल्ली: राजधानी में 1 दिन में 20 की मौत, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 15 मौतें

नई दिल्ली

दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना के संबंध में बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 20 मौत हुई हैं। इसमें 15 अकेले राम मनोहर लोहिया अस्पताल की हैं। यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है। मंगलवार तक इस अस्पताल में 26 मौत हुईं थीं। इसके अलावा एक मौत लोकनायक अस्पताल में हुई। दिल्ली सरकार के इस अस्पताल में मंगलवार को 13 मौत बताई गई थीं। गंगाराम अस्पताल में बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक 3 मौत बताई गईं। दिल्ली में अब तक कुल 106 मौत कोरोना से हो चुकी हैं। इसमें सबसे ज्यादा 58 की उम्र 60 साल से ऊपर है। इसमें भी 54 पहले से बीमार थे। 28 की उम्र 50-59 साल के बीच है, वहीं 20 की उम्र 50 साल से कम है।  



रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 359 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 7998 पहुंच गई है। 24 घंटे में 346 मरीज ठीक होकर घर गए। अब तक कुल 2858 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वक्त 5034 एक्टिव केस हैं। 1,13,345 कोरोना सैंपलों की जांच हो चुकी है। 1113 होम आइसोलेशन में हैं और कंटेनमेंट जोन की तादाद घटकर 81 हुई है।


गाजीपुर मंडी : 2 अधिकारी संक्रमित, दो दिन बंद रहेगी


गाजीपुर मंडी की एपीएमसी के सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव आया। मंडी की एपीएमसी के चेयरमैन एसडी गुप्ता ने बताया कि एक दिन पहले असिस्टेंड सेक्रेटरी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। अब मंडी को बुधवार शाम 5 बजे से दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। मंडी अब शनिवार को खुलेगी। वहीं, आजादपुर में एक कारोबारी का मुनीम की  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group