देश

national

मुंबई: मरीन ड्राइव के पास स्थित 5 मंजिला होटल में भीषण आग

मुंबई 
दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव के पास स्थित पांच मंजिला फार्च्यून होटल में देर रात भीषण आग लग गई। इसके बाद वहां से कम से कम 25 लोगों को बचाया गया। ये सभी डॉक्टर हैं। कोरोना की लड़ाई में जुटे ये सभी एक हॉस्पिटल द्वारा यहां ठहराए गए थे। 
                                    
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आग होटल की पहली से तीसरी मंजिल पर फैल गई। दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। इसके बाद दमकल की टीम ने वहां फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल, आग बुझाने के बाद अब दमकल की टीम होटल की कूलिंग कर रही है। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। 
दरअसल, बीएमसी ने कोविड-19 महामारी के कारण शहर के विभिन्न होटलों और लॉज में डॉक्टरों और नर्सों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की गई है। ताकि, कोरोना मरीजों के बीच ड्यूटी के बाद इन्हें घर नहीं जाना पड़े। फिलहाल, अब तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group