हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
अमेठी जल बिरादरी के सौजन्य से 1 जून दिन सोमवार को अमेठी में गंगा दशहरा के अवसर पर लॉकडाउन टाइम का गंगा सबक विषय पर अनलाइन गंगा वेबिनार का आयोजन किया गया है।वेबिनार की अध्यक्षता जलपुरूष राजेन्द्र सिंह करेंगे, इस गंगा वेबिनार में गोमुख से लेकर गंगासागर तक गंगा से जुड़े विशेषज्ञ स्वामी शिवानंद जी,डॉ सुरेश चन्द्र शुक्ल नार्वे ,आचार्य मनोज दीक्षित कुलपति, आचार्य अरविंद दीक्षित पूर्व कुलपति, परितोष त्यागी दिल्ली,सुरेश भाई उत्तराखंड, रमेश शर्मा दिल्ली, जनक दफ्तरी मुंबई, अनिल गौतम देहरादून, महेश दिवाकर मुरादाबाद, रमेश कुमार सिंह बिहार, डा0 यूके चौधरी काशी, मोहन कुमार आगरा, स्नेहल डोन्डे पश्चिम बंगाल, संजय सिंह बुंदेलखंड, रामबहादुर मिश्र लखनऊ, इब्राहीम मेवात हरियाणा, जगदीश चौधरी बल्लभगण, आर शेखर, अभिमन्यू भाई चित्रकूट, बृजेन्द्र सिंह प्रयाग, डा0 सारिका प्रयाग, राजेश विक्रांत, डा0 राम बहादुर मिश्र (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), मेजर हिमांश, गंगा पत्रकार अभय मिश्रा दिल्ली, ज्ञानेंद्र रावत हरियाणा , दीपक पर्वतियार, पंकज मालवीय, अरुण तिवारी आदि सहभागिता करेंगे। वेबिनार के संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय ने बताया कि इस वेबिनार में गंगा की लॉकडाउन के पूर्व एंव लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर गंगा विशेषज्ञों का तुलनात्मक विमर्श होगा।
डॉ धनन्जय सिंह ने बताया कि इस गंगा वेबीनार में भारत के सभी राज्यों के लगभग 300 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग के लिए पंजीकरण करा चुके है। इस वेबिनार के निष्कर्ष एंव सिफारिशों को भारत सरकार के समक्ष रखा जाएगा ।
No comments
Post a Comment