संजय सक्सेना
लखनऊ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को कोरोना के कुल 24 मामले आने से इनकी संख्या 165 पर पहुंच गई है।सोमवार शाम को 14 की पुष्टि हो चुकी थी, जो लगभग सभी नवीन सब्जी मंडी के थे। एक की रिपोर्ट देर शाम और पॉजिटिव आई जो कि शाहपीर गेट से था। देर रात 9 लोगों की रिपोर्ट और पॉजिटिव आई है। इस प्रकार कुल आंकड़ा 165 पर पहुंच गया। उधर कोरोना संक्रमित चांदपुर बिजनौर के प्राइवेट डॉक्टर अभय की मेरठ मेडिकल में मौत हो गई। वह पिछले एक हफ्ते से भर्ती थे, उनकी पत्नी और बेटा भी संक्रमित आये थे।
(फोटो -संक्रमित डॉक्टर की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत)
लखनऊ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को कोरोना के कुल 24 मामले आने से इनकी संख्या 165 पर पहुंच गई है।सोमवार शाम को 14 की पुष्टि हो चुकी थी, जो लगभग सभी नवीन सब्जी मंडी के थे। एक की रिपोर्ट देर शाम और पॉजिटिव आई जो कि शाहपीर गेट से था। देर रात 9 लोगों की रिपोर्ट और पॉजिटिव आई है। इस प्रकार कुल आंकड़ा 165 पर पहुंच गया। उधर कोरोना संक्रमित चांदपुर बिजनौर के प्राइवेट डॉक्टर अभय की मेरठ मेडिकल में मौत हो गई। वह पिछले एक हफ्ते से भर्ती थे, उनकी पत्नी और बेटा भी संक्रमित आये थे।
No comments
Post a Comment