लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर 74 जिलों में फैल गया है। सिर्फ चंदौली ही इससे बचा हुआ है। राज्य में बीते 24 घंटे में 109 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 3573 मरीजों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं। इनमें 1184 जमाती हैं। 1758 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 80 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 1735 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
वाराणसी: सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर ही खुलेगी लमही मंडी
वाराणसी में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के आरोप में लमही सब्जी मंडी के 5 आढ़तियों और 30-40 अज्ञात व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, अज्ञात लोगों की पहचान वीडियो देख कर की जाएगी। पहले भी यह मंडी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने के कारण 7 दिन बंद रह चुकी है। प्रशासन का कहना है कि आढ़तिए लिखित में दें कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तभी मंडी खोली जाएगी।
झांसी में 1000 कामगारों को ट्रेन से गोरखपुर भेजा गया
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है। झांसी से मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1000 मजदूरों को गोरखपुर भेजा गया। श्रमिकों को सबसे पहले बसों में बैठाकर झांसी रेलवे स्टेशन लाया गया। यहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ट्रेन में बैठाया गया।
लखीमपुर: लखीमपुर में सोमवार को जिला अस्पताल में तैनात संविदा डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित डॉक्टर पिछले 10 दिनों से लखनऊ में थे। इसके साथ ही लखीमपुर ग्रीन जोन से अब ऑरेंज जोन में आ गया। लखीमपुर में 38 दिन बाद कोरोना का मरीज मिला है। इससे पहले 3 अप्रैल को 3 जमाती पॉजिटिव मिले थे।
मेरठ: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। सोमवार को एक सिपाही, मेडिकल स्टोर संचालक और फल विक्रेता समेत 15 लोग संक्रमित मिले। यहां संक्रमितों की संख्या 260 हो गई है। कानपुर में भर्ती मरीज को मिला लें तो संख्या 261 हो जाएगी। इनमें से 66 लोगों की अस्पताल से छुट्टी और 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
आगरा: सोमवार देर शाम तक यहां संक्रमण के 9 नए मामले मिले। अब कुल संक्रमितों की संख्या 765 पहुंच गई। जनपद में 44 लाइव हॉटस्पॉट हैं जो पूरी तरह से सील हैं। इससे पहले रविवार को आई रिपोर्ट में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रविवार तक 326 मरीज ठीक हुए थे। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि जिले में 44 हॉटस्पॉट पूरी तरह से सील हैं।
प्रदेश में अब तक 3573 पॉजिटिव
आगरा में 770, कानपुर नगर में 302, मेरठ में 255, लखनऊ में 262, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 230, सहारनपुर में 204, फिरोजाबाद में 193, गाजियाबाद में 145, मुरादाबाद में 126, वाराणसी में 86, बुलन्दशहर में 74, अलीगढ़ में 57, हापुड़-मथुरा में 56-56, रायबरेली में 49 व बिजनौर में 43, बस्ती में 41, अमरोहा में 32, सन्तकबीरनगर-जालौन-शामली-रामपुर में 31-31, सम्भल में 30-30, सीतापुर में 27, झांसी-मुजफ्फरनगर में 26-26, बहराइच में 24, बागपत में 22, बांदा में 20, हाथरस-सिद्धार्थनगर-प्रयागराज में 19-19, गोण्डा में 18, बदायूं में 17, औरैया में 16, मैनपुरी-प्रतापगढ़ में 13-13 , श्रावस्ती-एटा में 12-12, जौनपुर, बरेली-कन्नौज में 11-11, आजमगढ़ -9, गाजीपुर में 8, महाराजगंज-मिर्जापुर-चित्रकूट-बाराबंकी में 7-7, कासगंज-अमेठी में 6-6, उन्नाव-लखीमपुर खीरी-कानपुर देहात-सुल्तानपुर में 5-5, पीलीभीत-फतेहपुर-गोरखपुर 4-4, इटावा-भदोही-कुशीनगर-कानपुर देहात- देवरिया में 3-3, हरदोई-कौशाम्बी- फर्रुखाबाद-बलरामपुर-महोबा-अंबेडकरनगर में 2-2,शाहजहांपुर-हमीरपुर-सोनभद्र-मऊ-बलिया-अयोध्या में 1-1 संक्रमित मिला।
No comments
Post a Comment