लखनऊ
उत्तर प्रदेश ही नहीं देशभर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे चरण 3 मई को खत्म होने से पहले शुक्रवार की शाम को तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है। इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता त्राहिमाम कर रही है और सरकार पीएम केयर फंड के लिए सौ-सौ रुपए वसूल रही है।
भदोही में कोविड-19 के लिए सरकारी महकमा द्वारा पीएम केयर में सौ सौ रुपए फंड जुटाने को लेकर उन्होंने हमला किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए लिखा, ''एक सुझाव: जब जनता त्राहिमाम कर रही है। राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है। तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?
जिलाधिकारी भदोही के आदेश पर 100-100 रुपए जमा करने का फरमान
जिलाधिकारी भदोही के आदेश के बाद मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने विकास खंड के हर व्यक्ति को आरोग्य ऐप डाउनलोड कराने के साथ ही 100 रूपये पीएम केयर फंड के लिए सहयोग राशि भी देना सुनिश्चित करे। आदेश की एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी भदोही को भी प्रेषित की गई है।
17 मई तक बढ़ाया गया है लॉकडाउन
तीसरे चरण का लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है। यानी 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर व छात्रों की संख्या काफी ज्यादा है। कई राज्यों में प्रवासियों को खाने समेत तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि हर राज्य सरकारों का दावा है कि वह मजदूरों को खाना व रहने की जगह उपलब्ध करा रहे हैं।
No comments
Post a Comment