देश

national

यूपी: अब तक 7170 पॉजिटिव, जिसमें एक्टिव केस 2758; अब तक 197 मरीजों की हुई मौत

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में 184 नए मरीज मिले हैं, जिसमें लखनऊ में 17 नए मरीज मिले हैं। इसमें पांच जीआरपी,आरपीएफ के जवान के अलावा दो सदर समेत सात स्थानीय लोग, दो प्रवासी और दो गैर जनपद के।मरीज शामिल हैं। अब तक कुल 7170 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। अभी तक कोरोना के 2758 एक्टिव केस हैं। डिस्चार्ज हुए 4215 मरीज, अब तक 197 मौत हो चुकी हैं।                        
                 Coronavirus Outbreak Updates: Bihar records 228 new COVID-19 cases ...
7170 केसों का जिलेवार विवरण
आगरा में 874, मेरठ में 403, गौतमबुद्धनगर में 349, कानपुर नगर में 339, लखनऊ में 343, गाजियाबाद में 266, सहारनपुर में 240, फिरोजाबाद में 238, मुरादाबाद में 201, रामपुर में 172, वाराणसी में 171, जौनपुर में 156, बस्ती में 155, बाराबंकी में 144, हापुड़ में 138, अलीगढ़ में 130, बुलन्दशहर में 111, गाजीपुर में 98, सिद्धार्थनगर में 97, अयोध्या में 94, अमेठी में 89, प्रयागराज में 87, बिजनौर में 85, संभल में 84, बहराइच , संतकबीरनगर में 78-78, मथुरा , प्रतापगढ़ में 75-75, रायबरेली में 72, देवरिया , गोरखपुर में 71-71, आजमगढ़ में 69, सुल्तानपुर में 68, लखीमपुरखीरी में 64, मुजफ्फरनगर में 61, गोण्डा में 60, अमरोहा में 59, बरेली में 52, अम्बेडकरनगर में 51, इटावा में 49, कौशाम्बी में 47, फ़तेहपुर , महाराजगंज में 46-46 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके अलावा पीलीभीत में 44, हरदोई, जालौन , शामली में 43-43, कन्नौज में 42, सीतापुर में 40, बदायूँ में 38, बलरामपुर, भदोहीं , झाँसी में 37-37, बलिया में 36, चित्रकूट , मैनपुरी में 33-33, मिर्जापुर में 32, बागपत , उन्नाव में 30-30, औरैय्या , श्रावस्ती में 29-29, फर्रूखाबाद में 28, बांदा , एटा में 23-23, हाथरस , मऊ में 22-22, चंदौली में 21, कानपुर देहात , शाहजहांपुर में 19-19, कासगंज में 15, महोबा में 11, कुशीनगर में 10, सोनभद्र में 7, हमीरपुर में 6,  ललितपुर में 2 पेशेंट् अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
4215 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए
आगरा में 739, मेरठ में 286, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 263, लखनऊ में 290,  कानपुर नगर में 302, गाजियाबाद में 197, सहारनपुर में 207, फिरोजाबाद में 195, मुरादाबाद में 152, रामपुर में 54, वाराणसी में 87, जौनपुर में 24, बस्ती में 41, बाराबंकी में 76, हापुड़ में 66, अलीगढ़ में 65, बुलन्दशहर में 81, गाजीपुर , सिद्धार्थनगर में 31-31, प्रयागराज में 44, बिजनौर में 47, संभल में 51, बहराइच में 53, संतकबीरनगर में 31, मथुरा में 44, प्रतापगढ़ में 36, रायबरेली में 50, देवरिया में 16, गोरखपुर में 15, आजमगढ़ में 10, सुल्तानपुर में 18, लखीमपुरखीरी में 33, मुजफ्फरनगर में 25, गोण्डा में 33, अमरोहा में 31, बरेली में 10 लोग स्वस्थ हुए हैँ।
इसके अलावा अम्बेडकरनगर में 10, इटावा में 3, कौशाम्बी में 19, फतेहपुर में 14, महाराजगंज में 16, पीलीभीत में 14, हरदोई में 6, जालौन में 39, शामली में 30, कन्नौज , बाराबंकी में 22-22, बांदा में 21, हाथरस में 20, बदायूं में 17, औरैय्या , चित्रकूट में 15, पीलीभीत , महाराजगंज में 14-14, देवरिया में 13, बलरामपुर, मिर्जापुर , श्रावस्ती , अमेठी में 12-12, मैनपुरी, गोरखपुर में 11, आजमगढ़ , कौशाम्बी, सुल्तानपुर, बरेली में 10, एटा, फतेहपुर में 9, फर्रूखाबाद में 8, कासगंज में 7, हरदोई , उन्नाव में 6-6 अम्बेडकरनगर में 5, चन्दौली में 4, इटावा, भदोहीं, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा में 3 व अयोध्या, शाहजहांपुर, हमीरपुर में भी 2-2 और मऊ में 1 मरीज को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया हैं। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group