संजय सक्सेना
बिजनौर।
रेलवे के आरक्षित ई-टिकटों की कालाबाजारी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। नूरपुर में साइबर कैफे चलाने वाले उक्त आरोपी युवक ने पूछताछ में कबूला है कि कोरोना स्पेशल ट्रेनों के ई-टिकट डेढ़ से दो सौ रुपए ब्लैक में बेचता है।
जानकारी के अनुसार रेलवे के आरक्षित ई-टिकटों की कालाबजारी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उप निरीक्षक विकल चौधरी हमराह स्टाफ आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा नूरपुर में आइडियल साइबर कैफे, निकट शिव मन्दिर चौक पर छापा मारा। इस दौरान दुकान संचालक के पास से कोरोना स्पेशल ट्रेन के आरक्षित ई-टिकट बरामद हुए।
दुकान संचालक ने 150-200 रुपए रेलवे टिकट के किराए से अतिरिक्त लेकर बेचना स्वीकार किया। इस पर उसको हिरासत में ले लिया गया। उसका नाम मोहम्मद कासिफ शेख पुत्र अब्दुल गफूर निवासी मोहल्ला शहीद नगर नूरपुर बताया गया है। उसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल आऊट पोस्ट धामपुर पर मुकदमा कायम किया गया है। मौके से संबंधित कम्प्यूटर मानीटर, सीपीयू, प्रिन्टर, माउस, की-बोर्ड आदि कब्जे में ले लिया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि अब तक उसने कितने टिकट की कालाबाजारी की और इस काम में उसके सहयोगी कौन हैं।
No comments
Post a Comment