लखनऊ
कोरोनावायरस महामारी की जंग पूरी दुनिया के लिए चुनौती बना हुआ है। महामारी के खिलाफ डॉक्टरों ने भी मजबूती से मोर्चा संभाला हुआ है। रविवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी (केजीएमयू) में तथा 10 बजकर 22 मिनट पर पीजीआई (ट्रॉमा सेंटर) पर फूलों की वर्षा की गई। कई जगहों पर लोग इसे देखने लिए घरों से बाहर निकल आए। कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए इसके बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टरों द्वारा 12 बजकर 20 मिनट पर विधानसभा के ऊपर से फ्लाई मार्च भी किया जाएगा।
देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अग्रपंक्ति के योद्धाओं के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से रविवार को खास कार्यक्रम रखा गया था। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई और केजीएमयू पर वायुसेना के हेलिकॉप्टरों द्वारा फूलों की वर्षा की गई। भारतीय वायुसेना देश भर के डॉक्टरों के इसी जज्बे को सलाम करने के लिए रविवार को खास आयोजन किया गया था।
No comments
Post a Comment