नई दिल्ली
दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि अब तक दिल्ली से लगभग 65,000 प्रवासियों को ट्रेनों से उनके गृह राज्यों में भेजा गया है। हम दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर भेजने के लिए विभिन्न राज्यों से अनुमति मांग रहे हैं।
सिसोदिया ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूरों को सुविधाजनक तरीके से ट्रेनों के जरिए वापस उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने लिए लिए दिल्ली सरकार ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक आधिकारिक वेबसाइट जारी कर घर जाने के इच्छुक लोगों से इस पर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था।
No comments
Post a Comment