देश

national

पीएम आवास योजना अपात्रों की सूची चस्पा


संजय सक्सेना
बिजनौर 

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत डीपीआर में स्वीकृत विभिन्न कारणों से अपात्र हुए लाभार्थियों की नगर निकायवार सूची संबधित नगर निकाय कार्यालयों, विकास भवन तथा कलक्ट्रेट के नोटिस बार्ड पर चस्पा कर दी गयी है। दावों के लिए अंतिम तारीख 10 जून 2020 निर्धारित की गई है। 
परियोजना अधिकारी  जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) नरेन्द्र कुमार मिश्र ने  प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, जिला बिजनौर के समस्त 18 नगर निकायों के लाभार्थियों को सूचित करते हुए बताया कि विभिन्न डीपीआर में स्वीकृत लाभार्थी भिन्न-भिन्न कारणों से अपात्र हो गए हैं, उनकी नगर निकायवार सूची संबधित नगर निकाय कार्यालयों, विकास भवन तथा कलक्ट्रेट के नोटिस बार्ड पर चस्पा कर दी गई है। 
संबंधित लाभार्थियों का आहवान किया कि वे उक्त सूची का अवलोकन कर लें और अपनी पात्रता के सम्बन्ध में अपने अभिलेखीय साक्ष्य आगामी 10 जून 2020 तक जिला नगरीय विकास अभिकरण, बिजनौर में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि उक्त तारीख के बाद किसी भी लाभार्थी का कोई भी दावा मान्य अथवा स्वीकार नहीं होगा और उसको अंतिम रूप से अपात्र करते हुए कर्टेलमेंट डीपीआर मुख्यालय/शासन को प्रेषित कर दी जाएगी।  
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group