मेरठ
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के दौराना क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सामने आया। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही मुकदर्मा दर्ज कर तीन घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
यह है पूरा मामला
ये मामला थाना दौराला क्षेत्र के नंगला राठी गांव की है। गांव का रहने वाला सागर अपने दोस्त छोटू, अंकित और शौकेंद्र आदि के साथ पार्टी कर रहा था। इस दौरान सागर और उसके दोस्तों ने रास्ते में खड़े होकर एक के बाद एक अपने तमंचों से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। बीच रास्ते में खड़े होकर की गई फायरिंग से गांव में अफरा तफरी मच गई। फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई। तुरंत थाना दौराला में मुकदमा दर्ज कर एसपी सिटी ने जांच सीओ दौराला जितेंद्र सरगम को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने तीन घंटे में ही आरोपी युवकों की पहचान कर उनमें से तीन अंकित, छोटू और शौकेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि अन्य आरोपी युवकों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments
Post a Comment