हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
विकास खण्ड अमेठी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जंगल रामनगर के ग्राम गोडवा में पवन कुमार यादव, धर्म राज यादव, ओम प्रकाश, चन्दिका प्रसाद, राम देव, राम अवध, राजेश कुमार, राज बहादुर, सूर्य पाल, शिव कुमार, राम देव, राम सुन्दर यादव आदि के घर में बीते 6 महीने से पानी नहीं आ रहा है।उत्तर प्रदेश जल निगम के अवर अभियंता भी उपभोक्ताओं की शिकायत को दूर करने के लिए तैयार नहीं हैं। पर बिगत माह पहले जिला पंचायत सदस्य कृष्णा घन श्याम चौरसिया ने पांच दिनों तक पानी का ट्रैक्कर भेजकर आधा दर्जन गांवों में पानी की सप्लाई करवायी थी। लेकिन समस्या फिर भी बिकराल बनी हुईं हैं।
अमेठी की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और भाजपा बिधायक अमेठी गरिमा सिंह से भी शिकायत की है। जबकि अमेठी बिधायक भी जंगल रामनगर के भूपति भवन में प्रवास करती हैं। लेकिन पानी के लिए गांव के लोगों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है । जल निगम के कर्मी से अक्सर नोकझोंक होती रहती हैं। इस बारे में अवर अभियंता ने बताया कि शिकायत पर जल्द अमल होगा। अभी आधे गांव में पानी जा रहा है। जो बाकी है उन्हें भी पानी की सप्लाई करवायी जायेगी।
No comments
Post a Comment