देश

national

दिल्ली: कोरोना की सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में 792 नए मरीज

नई दिल्‍ली
देश की राजधानी पर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को जहां एक उम्‍मीद जगी थी कि हफ्ते भर बाद 500 से कम केस आए थे। वहीं बुधवार को जो आंकड़े आए, उसने दिल्‍ली सरकार को बड़ी टेंशन दे दी। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली से 792 नए मामले आए हैं जो एक रेकॉर्ड है। यहां अब कुल मामलों की संख्‍या 15,275 हो गई है जिनमें से 7,690 ऐक्टिव केस हैं। दिल्‍ली सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्‍ली में अबतक कोविड-19 पीड़‍ित 303 मरीजों की मौत हो चुकी है।
                                    कोरोना वायरस LIVE Updates, COVID-19 Death, Cases in ...
सिर्फ इस आंकड़े से राहत महसूस कर सकती है दिल्‍लीदिल्‍ली में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 310 मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है। दिल्‍ली के कुल 15,257 कन्‍फर्म मामलों में से 7,264 रिकवर हुए हैं। यानी दिल्‍ली का रिकवरी रेट 47.5 पर्सेंट है। अगर यही ट्र्रेंड जारी रहता है और नए केसेज नहीं बढ़ते तो दिल्‍ली का रिकवरी रेट 50% के पार जा सकता है। ऐसा हुआ तो दिल्‍ली में रिकवर्ड पेशेंट्स की संख्‍या ऐक्टिव केसेज से ज्‍यादा हो जाएगी।

पिछले एक हफ्ते से ऐसे थे दिल्‍ली के आंकड़े
दिनकितने नए केस
19 मई500
20 मई534
21 मई571
22 मई660
23 मई591
24 मई508
25 मई635
26 मई412
27 मई792
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group