नई दिल्ली
राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 6 दिनो में कोरोना के 3364 मामले जुड़े है। कोरोना संक्रमण में लगातार इजाफा लॉकडाउन- 4.0 में ढील के बाद बढ़ रहा है। रविवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 508 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए।

वहीं, 24 घंटे में कोई डेथ नहीं हुई, लेकिन सरकार की तरफ से गठित डेथ कमेटी ने केस सीट से 30 मौत की पुष्टि कोरोना से की। वहीं, 24 घंटे में 273 मरीज ठीक/माइग्रेट/डिस्टचार्ज हुए। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13418 तक पहुंच गई है। वहीं, 6540 मरीज ठीक/माइग्रेट/डिस्टचार्ज हुए। वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 261 पहुंच गई है। अभी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का केस 6617 है।
3314 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में
दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पताल में 1995 मरीज भर्ती है। इनमें 184 मरीज आईसीयू और 26 वेंटिलेटर पर है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 101 मरीज भर्ती है। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 490 मरीज है। कोरोना संक्रमित 3314 मरीज होम आइसोलेशन में है। दिल्ली में अब तक 1 लाख 69 हजार 873 लोगो के सैंपल की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पताल में 1995 मरीज भर्ती है। इनमें 184 मरीज आईसीयू और 26 वेंटिलेटर पर है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 101 मरीज भर्ती है। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 490 मरीज है। कोरोना संक्रमित 3314 मरीज होम आइसोलेशन में है। दिल्ली में अब तक 1 लाख 69 हजार 873 लोगो के सैंपल की जांच की जा चुकी है।
मई माह के 24 दिनों में 202 मौत की पुष्टि हुई
दिल्ली सरकार ने मई माह के 24 दिनों में 202 मौत सरकारी रिकॉर्ड में जोड़ी है। इससे पहले 30 अप्रैल तक सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 59 मौत ही रिकॉर्ड की गई थी। यह मौत का आकड़ा दिल्ली सरकार के मौत का रिकॉर्ड दबाने के मुद्दे के बाद तेजी से बढ़ रहा है। 24 मई को सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी संख्या 30 मौतें कोरोना से होने की पुष्टि रिकॉर्ड में दर्ज की है।
दिल्ली सरकार ने मई माह के 24 दिनों में 202 मौत सरकारी रिकॉर्ड में जोड़ी है। इससे पहले 30 अप्रैल तक सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 59 मौत ही रिकॉर्ड की गई थी। यह मौत का आकड़ा दिल्ली सरकार के मौत का रिकॉर्ड दबाने के मुद्दे के बाद तेजी से बढ़ रहा है। 24 मई को सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी संख्या 30 मौतें कोरोना से होने की पुष्टि रिकॉर्ड में दर्ज की है।
No comments
Post a Comment