देश

national

काकोरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बरकताबद में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल

हर्षित तिवारी-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

लखनऊ।

राजधानी लखनऊ के काकोरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीण इलाके भी कोरोना वायरस से अछूते नहीं रहे बीते शनिवार को ब्लाक के ग्राम सभा बरकताबाद में एक महिला को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया बीते 14 मई को सुबह गर्भवती महिला का पति बाइक से महिला को दिखाने सीएचसी काकोरी पहुंचा जहां पर महिला डॉक्टर ने उसे देखा और कुछ जांचें कराने के लिए भेजा  महिला का पति कस्बे में ही जांच करवा कर रिपोर्ट दिखाने महिला डॉक्टर के पास पहुंचा रिपोर्ट देखने के पश्चात महिला डॉक्टर ने उसे क्वीन मेरी हॉस्पिटल में दिखाने की सलाह दी  महिला का पति पत्नी को लेकर सीधे क्वीन मेरी हॉस्पिटल पहुंचा जहां उसकी पत्नी ने बीती रात बेटे को जन्म दिया शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे महिला का पति किसी कार्य हेतु घर पहुंचातो अस्पताल से उसे किसी कर्मचारी ने फोन किया कि कहाँ हो ,जब उसने घर पर होने की बात बताई तो कर्मचारी ने उसे घर पर ही रहने की सलाह दी शनिवार की दोपहर के बाद महिला के बच्चे और सास की भी सैनिटाइजर की प्रक्रिया और सैंपल डॉक्टरों द्वारा लिया गया इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को पता चली गांव में दहशत का माहौल बन गया गांव में तत्काल पुलिस विभाग की टीम मौजूद हो गई व ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु मोहल्ले की नाकाबंदी भी कर दी गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group