देश

national

अमेठी: जर्जर विद्यालय भवन हुआ धराशाई

हरिकेश यादव संवाददाता इंडेविन टाइम्स

अमेठी। 

विकास खंड भादर  मे न्याय पंचायत पीपरपुर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कुरंग का भवन दोपहर 2:30 बजे अचानक  भरभरा कर गिर पड़ा। इससे किसी जान का नुकसान नहीं हुआ । लेकिन विद्यालय में लगे 3 पंखे,2 ऑल मारी, स्पोर्ट सामान ,6 प्लास्टिक कुर्सी ,6 लकड़ी की कुर्सी, 3 मेंज ,3 एलईडी बल्ब ,दो ट्यूबलाइट, ब्लैक बोर्ड 4 ,पुस्तकालय का सामान ,बच्चों का राशन ,वायरिंग ट्यूबलाइट वअन्य सामान मलबे में दब गए हैं | लगभग 60 से ₹70000 का नुकसान हुआ। भवन लगभग 50 वर्ष पुराना था,जो चूना व राविश से निर्मित था ।  

विद्यालय भवन गिरने की सूचना  विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापक को दे दी गई है । भवन गिरने की सूचना पाकर एडीओ पंचायत भादर संतोष शुकला ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रघुवंश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।



                       (फोटो -विद्यालय भवन का निरीक्षण करते एडीओ पंचायत संतोष शुक्ला)
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group