देश

national

कोरोना काल में गरीब किसानों के लिए मददगार बनी बैंक ऑफ इंडिया बैंक

मुकेश कुमार 
गहदों-माल (लखनऊ)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। गरीब किसानों को बैंक ऑफ इंडिया शाखा गहदो द्वारा कोविड-19 महामारी  कोरोना के चलते किसान मजदूरों व प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत गरीब कल्याण योजना के जिन गरीब महिलाओं और पुरुषों के खाते में पैसा सरकार द्वारा भेजा गया वह पैसा कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकासी की जा रही है। बैंक ऑफ इंडिया शाखा गहदो शाखा प्रबंधक रामस्वरूप गौतम द्वारा बताया गया कि कोरोना कॉल के चलते हुए किसी भी किसान के किसान क्रेडिट कार्ड की एमआई किस्त नहीं काटी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जो पैसा किसानों के खाते में आता है उसे किसान द्वारा लगातार निकासी की जा रही है। जब तक कोरोना रहेगा किसी भी किसान को असुविधा नहीं होगी यह मेरी व मेरे सभी बैंक स्टाफ की तरफ से सद्भावना हैं।

पिछले दिनों बैंक ऑफ इंडिया शाखा गहदो के संदर्भ में भ्रष्टाचार एवं अनमित्यवों  की जो खबर छपी वह जांच करने पर असत्य पाई गई करोना काल के चलते हुए शाखा प्रबंधक व ऋण प्रबंधक द्वारा हेड ऑफिस की गाइडलाइन के तहत कड़ाई से  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण लोगों को पैसा निकालने में कुछ सुविधाएं जरूर हुई बैंक ऑफ इंडिया शाखा गहदों के सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर सभी उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर करने का अथक प्रयास जारी है ।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group