मुकेश कुमार
माल-लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वा कांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है किसानों को बैंक ऑफ इंडिया शाखा गहदो के शाखा प्रबंधक राम स्वरूफ व शाखा ऋण प्रबन्धक नरेश चन्द्र द्विवेदी के द्वारा दर्जनों किसानों को तत्काल प्रभाव से ऋण प्रदान किया गया ।ऋण पाने वाले किसान निम्न है मुन्ना प्रसाद ,मालती देवी, रामनाथ महेश, निर्मल कुमार, श्रीपाल ,वीर बहादुर, मोहम्मद हुसैन, भीमा ,नूर मोहम्मद ,जगन्नाथ, संतोष, भालू से ,संजय कुमार लगभग 50 लोगों को किसान ऋण दिया गया। । किसान द्वारा लगातार रकम की निकासी की जा रही है। शाखा प्रबंधक ने कहा जब तक कोरोना रहेगा तब तक किसी भी किसान को असुविधा नहीं होगी। यह मेरी व मेरे सभी बैंक स्टाफ की तरफ से सद्भावना हैं, सभी उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर करने का अथक प्रयास जारी है ।
माल-लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वा कांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है किसानों को बैंक ऑफ इंडिया शाखा गहदो के शाखा प्रबंधक राम स्वरूफ व शाखा ऋण प्रबन्धक नरेश चन्द्र द्विवेदी के द्वारा दर्जनों किसानों को तत्काल प्रभाव से ऋण प्रदान किया गया ।ऋण पाने वाले किसान निम्न है मुन्ना प्रसाद ,मालती देवी, रामनाथ महेश, निर्मल कुमार, श्रीपाल ,वीर बहादुर, मोहम्मद हुसैन, भीमा ,नूर मोहम्मद ,जगन्नाथ, संतोष, भालू से ,संजय कुमार लगभग 50 लोगों को किसान ऋण दिया गया। । किसान द्वारा लगातार रकम की निकासी की जा रही है। शाखा प्रबंधक ने कहा जब तक कोरोना रहेगा तब तक किसी भी किसान को असुविधा नहीं होगी। यह मेरी व मेरे सभी बैंक स्टाफ की तरफ से सद्भावना हैं, सभी उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर करने का अथक प्रयास जारी है ।
No comments
Post a Comment