देश

national

कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के विभिन्न सम्मानों की हुई घोषणा

जालौन। 

कोंच (जालौन) विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान और समाज के प्रति समर्पित रहने वाली विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोंच ऑनलाइन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ने उनकी स्मृति में विभिन्न सम्मान शुरू किए गए है। इन सम्मानों से प्रथम वर्ष अलंकृत होने वाले उत्कृष्ट सभ्रांत जनों की आज घोषणा कर दी गई है। प्रत्येक क्षेत्र में दो -दो विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा जबकि बाल कलाकार के रूप में 11 प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान किया जाएगा।


कृष्णगोपाल रिछारिया स्मृति पत्रकारिता सम्मान 2020 के लिए वरिष्ठ पत्रकार/फ़िल्म क्रिटिक मुर्तजा अली खान एवं आकाशवाणी लखनऊ , भारत समाचार की एंकर श्रुति शुक्ला को प्रदान किया जाएगा।टी०डी० वैद स्मृति शिक्षाविद सम्मान 2020 के लिए फ़िल्म इंस्टीट्यूट ऑफ एमिट्स की मास कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष दीक्षा मिश्रा एवं आंनदी गुरुकुल एक्टिंग अकादमी महाराष्ट्र की संस्थापिका प्रो० दीपाली आतिश सोसे के नाम की घोषणा की गई।  रामरूप पंकज स्मृति लेखन सम्मान 2020  के लिए कपिल शर्मा के प्रोजेक्ट्स में कार्यरत मिस्टर इरिटेटिंग के सृजन कर्ता निलेश शर्मा एवं स्टार भारत के प्यार के पापड़, अल्ट बालाजी की वेब सीरीज गन्दी बात आदि का लेखन करने वाले रणवीर प्रताप सिंह को प्रदान किया जाएगा।

गिरीश बिहारी स्मृति निर्देशक सम्मान चिड़ियाघर, लापतागंज जैसे अनेकों सीरियल का निर्देशन कर चुके अनिल दुबे एवं नेशनल एवं इंटरनेशनल फिल्मों में ज्यूरी में रह चुके कई फिल्मों का निर्देशन करने वाले अशोक मेहरा को प्रदान किया जाएगा।

श्री नारायण दास अग्रवाल स्मृति समाजसेवी सम्मान से उ.प्र. यूथ हॉस्टल एसोशिएशन ऑफ इंडिया आदि संगठनो से जुड़े आलोक अग्रवाल एवं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित हो चुके डॉ आलोक सोनी को विभूषित किया जाएगा। अनुराग श्रीवास्तव स्मृति प्रतिभामित्र सम्मान 2020 के लिए कल्चर एंड कल्ट सोसायटी के संस्थापक मनोज कुमार एवं सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साउंड डिपार्टमेंट हैड रिकोर्डिट्स शकील मंसूरी के नाम की घोषणा की गई। 

जबकि कु० मिताली दुबे स्मृति बाल कलाकार सम्मान से ग्यारह बाल कलाकरों को सम्मानित किया जाएगा। कमेटी द्वारा इस सम्मान से विभूषित होने वाले नामों पर मंथन जारी है। 
संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल के त्रिदिवसीय सम्मान एवं अलंकरण समारोह का आयोजन 10 जुलाई से होगा।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group