उन्नाव
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम योगी और अखिलेश यादव की कोई तूलना नहीं है। वर्तमान सीएम हर जगह दिखायी देते हैं लेकिन पूर्व सीएम केवल टि्वटर तक ही सीमित हैं। हालत यह है कि वो अपने संसदीय आजमगढ़ भी नहीं गए। कोरोना संकट में उन्हें वहां जाकर लोगों का हाल पूछना चाहिए था।
मोहसीन ने कहा कि अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन कम से कम उन्हें बोलने से पहले या ट्वीट करने से पहले सब बातों का ध्यान देना चाहिए। 23 करोड़ जनता की चिंता को लेकर अस्पतालों पर भी है सड़क पर भी हैं। ऑफिस में भी हैं। लेकिन आप तो कहीं भी नहीं है। किसी चैनल पर थोड़ी देर के लिए दिख जाते हैं। आप न तो आजमगढ़ जाते हैं जहां जनता आपका इंतजार कर रही है।
मोहसीन ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश दुनिया कोरोना से जूझ रही है उत्तर प्रदेश पूरा कोरोना से लड़ाई आप ऐसे समय पर अपने लोगों को छोड़कर जिन्होंने आप को चुन कर भेजा है आप उनके नहीं हो पा रहे हैं।
No comments
Post a Comment