हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
गौरीगंज अमेठी ।
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव साजन सपा नेता लाल मियां के इन्हौना स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। गौरतलब रहे कि सपा नेता लाल मियां के पुत्र की हत्या हो गई थी। हत्या की सूचना के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने प्रदेश सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार में अपराधी खुलेआम हत्या लूट व बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे कर खुलेआम घूम रहे हैं ।
गौरीगंज अमेठी ।
पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने तिलोई विधान सभा क्षेत्र के सपा नेता लाल मियां के पुत्र मोहम्मद दाऊद मियां समीर की हत्या की सूचना के बाद इन्हौना स्थित मिलकीयाना आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया व पार्टी के तरफ से पीडि़त परिवार को हर सम्भव मदद की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आये दिन प्रदेश में हत्या लूट जैसी अन्य घटनाएं बढ़ती जा रही है।
![]() |
(फोटो-लाल मियां के आवास पर सपा नेता सुनील सिंह साजन) |
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने जिले में सत्तापक्ष के इशारों पर हो रहे सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए हालातो से अवगत कराया ।जिस पर एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसके बाद विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव के जलनिगम रोड स्थित आवास पर पहुंच कर उनके पिता राम दवर यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की । इस मौके पर सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव, जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव, मिर्जा अशरफ बेग, सुरेश यादव, मनीष चौहन, विकास यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment