दिलीप कुमार शुक्ला
लखनऊ
अलीगंज में आज उन ज़रूरत मन्द लोगो की मदद की गई जो कि अभी तक लॉक डाउन के कारण संभल नही पा रहे हैं| जहां पर कई एन जी ओ,पूड़ी सब्जी देकर चले गए| वही पर हमारे बीच हमारे समाज के ऐसे लोग जो कहीं मदद मांगने भी नही जा पाए न ही इन लोगों की कोई विशेष मदद की गई क्योंकि यह लोग एक साधारण इंसान है| इनकी मदद में हमेशा की तरह आज सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार शुक्ला, रवि शर्मा, अखिलेश तिवारी ने मिलकर आज भी मदद कर रहे है |
वह भी क्षेत्र में उन लोगों को चिन्हित कर जिनको आज भी मदद की आवश्यकता है | ऐसे 21 लोगों को आटा, चावल,दाल, चना,रिफाइंड, सब्जी मसाले साबुन,मंजन कुछ धनराशि के साथ किट बनाकर सहयोग किया गया, मानव सेवा ईश्वर सेवा मानकर हमे सबसे पहले उन व्यक्तियों की मदद करनी है जब उनको हमारी ज़रूरत हो।चाहे लॉक डाउन हो या न हो।साथ ही इन सभी का राशन कार्ड भी बनवाया जाएगा,और सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाएगा।
लखनऊ
अलीगंज में आज उन ज़रूरत मन्द लोगो की मदद की गई जो कि अभी तक लॉक डाउन के कारण संभल नही पा रहे हैं| जहां पर कई एन जी ओ,पूड़ी सब्जी देकर चले गए| वही पर हमारे बीच हमारे समाज के ऐसे लोग जो कहीं मदद मांगने भी नही जा पाए न ही इन लोगों की कोई विशेष मदद की गई क्योंकि यह लोग एक साधारण इंसान है| इनकी मदद में हमेशा की तरह आज सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार शुक्ला, रवि शर्मा, अखिलेश तिवारी ने मिलकर आज भी मदद कर रहे है |
वह भी क्षेत्र में उन लोगों को चिन्हित कर जिनको आज भी मदद की आवश्यकता है | ऐसे 21 लोगों को आटा, चावल,दाल, चना,रिफाइंड, सब्जी मसाले साबुन,मंजन कुछ धनराशि के साथ किट बनाकर सहयोग किया गया, मानव सेवा ईश्वर सेवा मानकर हमे सबसे पहले उन व्यक्तियों की मदद करनी है जब उनको हमारी ज़रूरत हो।चाहे लॉक डाउन हो या न हो।साथ ही इन सभी का राशन कार्ड भी बनवाया जाएगा,और सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाएगा।
No comments
Post a Comment