देश

national

राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल सहारनपुर का किया निरीक्षण

संजय सक्सेना

लखनऊ/सहारनपुर । 
राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ शिशु कल्याण उ. प्र. अतुल गर्ग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के  सहारनपुर में एसबीडी जिला चिकित्सालय बाजोरिया रोड का निरीक्षण किया।

राज्यमंत्री ने इस मौके पर जिला महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने  प्रसूति गृह, एएनसी वार्ड आदि का निरीक्षण किया। रिसेप्शन रूम के टाॅयलेट को अन्दर जाकर चैक कर साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। महिलाओं हेतु बनाये गये टाॅयलेट चैक किये।


उन्होंने  एएनसी वार्ड में मरीजों से सीधे जाकर मुलाकात की व उनका हालचाल पूछा। मरीजों से किसी दिक्कत आदि के विषय में पूछा। मरीजों ने खाना तीनों समय मिलने व रोजाना चादर बदली जाने की बात बताई। एएनसी वार्ड में पूजा, मोनिका, शिवा, रीतू आदि मरीजों से मिलकर नवजात शिशुओं को आशीर्वाद एवं शगुन के रूप में अपनी ओर से 100 रूपये दिये।

 मैटरनिटी वार्ड (मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल कक्ष) में भी जाकर मरीजों से सीधे सम्पर्क किया व उनका हालचाल जाना। मैटरनिटी वार्ड में कान्ता, शबाना, करिश्मा, पूजा आदि से मुलाकात कर उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शगुन के तौर पर बच्चों की माताओं को सौ-सौ रुपए नगद दिये। इस मौके पर कहा कि सरकार चाहती है कि कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न होने पाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति कहीं पर भी न घूमे-फिरे।

इस मौके पर सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, महापौर संजीव वालिया, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिलाध्यक्ष भाजपा डा. महेन्द्र सैनी, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.  बीएस सोढी आदि मौजूद रहे।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group