देश

national

बिजली बिल और शिक्षा शुल्क के लिए गवर्नर को ज्ञापन सौंपा

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 
अमेठी। 


 ० अपंजीकृत निजी वाहनों को बिना परमिट संचालन पर रोक की मांग  
कोरोना वायरस महामारी से ज्यादा लोग परेशान हैं। सरकार की घोषणा के बाद भी अमल नहीं हो रहा है।ना तो बिजली का बिल लाक डाउन के चलते माफ हुआ और ना ही शिक्षा शुल्क की माफी हुई। ना  कमरों के किराए की माफी हो सकीं। जनहित की अनदेखी करने पर राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी अमेठी जिले के अध्यक्ष त्रिपुरारी पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव आदि ने चार सूत्रीय मांग पत्र, ज्ञापन उप जिलाधिकारी अमेठी योगेन्द्र सिंह को सौपा और महामहिम राज्यपाल से कार्यवाही करने की मांग किया है।                           
जिसमें बिजली का बिल घरेलू, किसानों के निजी नलकूप, घरेलू कामर्शियल कनेक्शन, लघु एवं कुटीर उद्योग के बिल लाक डाउन में सरकार माफ करे। शिक्षा का शुल्क प्राथमिक, उच्च, उच्चतर, माध्यमिक, स्नातक, परास्नातक, बीएड, बीटीसी का मार्च 2020 से जून 2020 तक कोरोना वायरस महामारी के लाक डाउन के दौरान माफ किए जाने की मांग की है। चीन के उत्पाद की बिक्री पर रोक तथा उनकी फैक्ट्री भारत में लगाने की भारत सरकार की अनुमति को तत्काल रोक लगाने की मांग की है।  अमेठी जिले में बिना परमिट के डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी जाय।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group