लखनऊ ।
बाल चौपाल आनंद भोग मुहिम के संयोजक पुलिस दम्पति सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय द्वारा आज आशियाना ,बंगला बाजार , ट्रांसपोर्ट नगर ,नादरगंज आदि क्षेत्र में 200 जरूरतमंद पटरी दुकानदारों ,फेरी वालों ,पल्लेदारों , मज़दूरों और रिक्शा - ठेला चलाने वालों आदि को लंच फ़ूड पैकेट में खस्ता कचौड़ी - सब्जी , लड्डू , फल और वाटर बॉटल बाँटा गया । मिट्टी के बर्तन , फेरी लगाकर फल -सब्जी बेचकर , साइकिल मरम्मत , पल्लेदारी , भवन निर्माण जैसे काम - धंधे में लगे 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय ने कैलाश नाथ तिवारी ,बीना पाण्डेय ,अभिषेक पाण्डेय ,आनंद कृष्ण मिश्रा के साथ लंच फ़ूड पैकेट , फल और वाटर बॉटल बाँटा ।
अभियान संयोजक अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया कि बाल चौपाल आनन्द भोग मुहिम के तहत कोई रहे न भूखा , रहे न कोई प्यासा भाव से गरीबों , मज़दूरों , असहाय , दिव्यांग और बुजुर्गों आदि की निरन्तर मदद की जा रही है । लॉक डाउन के बाद से अब तक जरूरतमंद लोगों को भोजन , कच्चा राशन , फल ,दवाई , सेनेटाइजर , मास्क और ग्लब्स आदि का वितरण किया जा रहा है ।
बाल चौपाल आनंद भोग मुहिम के संयोजक पुलिस दम्पति सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय द्वारा आज आशियाना ,बंगला बाजार , ट्रांसपोर्ट नगर ,नादरगंज आदि क्षेत्र में 200 जरूरतमंद पटरी दुकानदारों ,फेरी वालों ,पल्लेदारों , मज़दूरों और रिक्शा - ठेला चलाने वालों आदि को लंच फ़ूड पैकेट में खस्ता कचौड़ी - सब्जी , लड्डू , फल और वाटर बॉटल बाँटा गया । मिट्टी के बर्तन , फेरी लगाकर फल -सब्जी बेचकर , साइकिल मरम्मत , पल्लेदारी , भवन निर्माण जैसे काम - धंधे में लगे 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय ने कैलाश नाथ तिवारी ,बीना पाण्डेय ,अभिषेक पाण्डेय ,आनंद कृष्ण मिश्रा के साथ लंच फ़ूड पैकेट , फल और वाटर बॉटल बाँटा ।
अभियान संयोजक अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया कि बाल चौपाल आनन्द भोग मुहिम के तहत कोई रहे न भूखा , रहे न कोई प्यासा भाव से गरीबों , मज़दूरों , असहाय , दिव्यांग और बुजुर्गों आदि की निरन्तर मदद की जा रही है । लॉक डाउन के बाद से अब तक जरूरतमंद लोगों को भोजन , कच्चा राशन , फल ,दवाई , सेनेटाइजर , मास्क और ग्लब्स आदि का वितरण किया जा रहा है ।
No comments
Post a Comment