लखनऊ।
बाल चौपाल आंनद भोग मुहिम के तहत पुलिस दम्पति सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय द्वारा कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के चलते आर्थिक तंगी की मार झेल रहे जरूरतमंद लोगों की निरंतर सहयोग सेवा की जा रही है । इसी क्रम में सोमवार जानकीपुरम सेक्टर सी की रहने वाली आशा के घर मदद के लिए पहुंचे।आशा के पति का देहांत हो चुका है । आशा राजधानी में 35 साल से अलीगंज के संगम तिराहे पर एक छोटा सा होटल चलाकर गरीब मजदूरों को सस्ते दाम पर खाना बनाकर खिलाती है।
जिससे होने वाली कमाई से वह अपना और बच्चों का पेट भरती चली आ रही थी। वहीं लॉक डाउन ने उसकी कमाई का यह जरिया भी छीन लिया । जिससे उनके खाने के लाले पड़ गये । उनके पैर में दिक्कत होने के कारण वह ज्यादा चल पाने में असमर्थ हैं अतः वह इस छोटी गुमटी से ही अपना घर चलाती हैं । उनके दो बच्चे हैं । सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व अपनी पत्नी के साथ आज उसके घर पहुंच गए और उसे राशन ,फल , सेनेटाइजर,मास्क और ग्लूकोज आदि दिया और भविष्य में भी हर सम्भव सहायता करने का भरोसा भी दिया । एक पुलिस वाले की दरियादिली देखकर आशा की आँखों में आँसू छलक उठे । आज की मुहिम में अभियान संरक्षक कैलाश नाथ तिवारी ( इंस्पेक्टर ) और उनकी धर्म पत्नी अमिता तिवारी भी शामिल रहे ।
बाल चौपाल आंनद भोग मुहिम के तहत पुलिस दम्पति सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय द्वारा कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के चलते आर्थिक तंगी की मार झेल रहे जरूरतमंद लोगों की निरंतर सहयोग सेवा की जा रही है । इसी क्रम में सोमवार जानकीपुरम सेक्टर सी की रहने वाली आशा के घर मदद के लिए पहुंचे।आशा के पति का देहांत हो चुका है । आशा राजधानी में 35 साल से अलीगंज के संगम तिराहे पर एक छोटा सा होटल चलाकर गरीब मजदूरों को सस्ते दाम पर खाना बनाकर खिलाती है।
जिससे होने वाली कमाई से वह अपना और बच्चों का पेट भरती चली आ रही थी। वहीं लॉक डाउन ने उसकी कमाई का यह जरिया भी छीन लिया । जिससे उनके खाने के लाले पड़ गये । उनके पैर में दिक्कत होने के कारण वह ज्यादा चल पाने में असमर्थ हैं अतः वह इस छोटी गुमटी से ही अपना घर चलाती हैं । उनके दो बच्चे हैं । सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व अपनी पत्नी के साथ आज उसके घर पहुंच गए और उसे राशन ,फल , सेनेटाइजर,मास्क और ग्लूकोज आदि दिया और भविष्य में भी हर सम्भव सहायता करने का भरोसा भी दिया । एक पुलिस वाले की दरियादिली देखकर आशा की आँखों में आँसू छलक उठे । आज की मुहिम में अभियान संरक्षक कैलाश नाथ तिवारी ( इंस्पेक्टर ) और उनकी धर्म पत्नी अमिता तिवारी भी शामिल रहे ।
No comments
Post a Comment