हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
भारत और चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को लेकर भारतीयों में काफी आक्रोश है चीन कि इस कायराना हरकत का जबाब पी एम मोदी को देना चाहिए। वीर शहीदों को कल शाम सपा नेता ने कैडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।
(फोटो- कैंडल मार्च निकालते सपा नेता सूबेदार यादव व उनके साथी)
लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी अमेठी के फायर ब्रांड नेता सूबेदार यादव ने कहा चीन के हिंसक ब्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक गतिविधियों के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी जबाब देना चाहिए।चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीन से आयात पर अंकुश लगाना चाहिए। सरकार को देशहित में सभी कदम बहुत मजबूती के साथ उठाने चाहिए।देशहित में सरकार द्वारा उठाये गए किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी सरकार के साथ रहेगी।कल शाम 7 बजे कैंडिल मार्च ददन सदन तिराहे से चलकर कोतवाली होते हुए अम्बेडकर तिराहे पर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । इस अवसर पर सपा नेता सूबेदार यादव, भोलानाथ यादव, वकील खान,प्रेम प्रकाश यादव,सरवन जायसवाल,सचिन ,आजाद यादव व अन्य साथी उपस्थित रहे।
अमेठी ।
भारत और चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को लेकर भारतीयों में काफी आक्रोश है चीन कि इस कायराना हरकत का जबाब पी एम मोदी को देना चाहिए। वीर शहीदों को कल शाम सपा नेता ने कैडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।
(फोटो- कैंडल मार्च निकालते सपा नेता सूबेदार यादव व उनके साथी)
लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी अमेठी के फायर ब्रांड नेता सूबेदार यादव ने कहा चीन के हिंसक ब्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक गतिविधियों के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी जबाब देना चाहिए।चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीन से आयात पर अंकुश लगाना चाहिए। सरकार को देशहित में सभी कदम बहुत मजबूती के साथ उठाने चाहिए।देशहित में सरकार द्वारा उठाये गए किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी सरकार के साथ रहेगी।कल शाम 7 बजे कैंडिल मार्च ददन सदन तिराहे से चलकर कोतवाली होते हुए अम्बेडकर तिराहे पर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । इस अवसर पर सपा नेता सूबेदार यादव, भोलानाथ यादव, वकील खान,प्रेम प्रकाश यादव,सरवन जायसवाल,सचिन ,आजाद यादव व अन्य साथी उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment