देश

national

यूपी: 24 घंटे में रिकॉर्ड 20 संक्रमितों की मौत, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में तीन गुना ज्यादा संक्रमण

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण में सुधार सामने आया है। बीते 24 घंटे में 277 नए मामले सामने आए। इससे पहले मंगलवार को 389 मरीज मिले थे। लेकिन 20 संक्रमितों की मौत हुई, जो अब तक सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ मृतकों का आंकड़ा 321 पहुंच गया है। सीएम योगी ने मौतों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है। राज्य में अब तक 11,610 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 6,971 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके अलावा 98,078 प्रवासी मजदूरों की टेस्टिंग की गई, अबतक 3,185 प्रवासी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं यूपी में महिलाओं के मुकाबले पुरुष तीन गुना संक्रमित हैं। 
इन जिलों में बढ़े केस
जौनपुर में 52, नोएडा ने 18, गोंडा में 17, बागपत में 16, मेरठ में 13, बुलंदशहर, सिद्धार्थ नगर में 12-12, पीलीभीत में 10, आगरा में 8, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी में 7-7, मथुरा में 6, फिरोजाबाद, फरुखाबाद, संभल में 5-5, रामपुर, गाजियाबाद, बांदा, शाहजहांपुर में 4-4, हापुड़, गोरखपुर में 3-3, सन्तकबीरनगर, लखीमपुर खीरी, इटावा, जालौन, मिर्जापुर, हाथरस में 2-2, महोबा, चंदौली, औरैय्या, उन्नाव, झांसी, हरदोई, अमरोहा, सुल्तानपुर, प्रयागराज, बाराबंकी, वाराणसी, सहारनपुर में एक-एक नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में 167748 लोगों ने ऑब्जर्वेशन की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है। प्रदेश में कुल 531694 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 7,193 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है। वर्तमान समय में उत्तरप्रदेश में 1573 एक्टिव हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन हैं। 
महिलाओं के मुकाबले पुरुष तीन गुना संक्रमित
राज्य में महिलाओं के मुकाबले पुरुष तीन गुना ज्यादा संक्रमित हैं। 11610 संक्रमितों में 24.15 प्रतिशत यानी 2804 महिलाएं, जबकि 75.85 यानी 8806 पुरुष संक्रमित हैं। यदि उम्रवार आंकड़ों की बात करें तो 60 साल की आयु से ऊपर वाले 714 बुजुर्ग, 41 से 60 वर्ष की आयु वाले 2695 लोग और 20 वर्ष तक की उम्र वाले 2118 यानी बच्चे व किशोर संक्रमित हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक युवा हैं। कुल मरीजों में 6083 इस उम्र के लोग हैं। विशेषज्ञों का तर्क है कि, महिलाओं की तुलना में पुरुषों को काम व अन्य वजहों से बाहर ज्यादा निकलना पड़ता है। वहीं, महिलाओं की इम्युनिटी मजबूत होती है। इसलिए पुरुष ज्यादा बीमार हो रहे हैं। वहीं, बुजुर्गों ने इस संक्रमण काल में खुद को घरों में कैद रखा। इसलिए कम बीमार हुए।  
कोरोना पॉजिटिव मिले 11610 केसों का जिलेवार विवरण
आगरा में 994, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 746, कानपुर नगर में 567, मेरठ में 560, गाजियाबाद में 538, लखनऊ में 482, जौनपुर में 352, फिरोजाबाद में 324, मुरादाबाद में 275, सहारनपुर में 273, बुलंदशहर में 249, वाराणसी में 248, बस्ती में 244, अलीगढ़ में 226, रामपुर में 225, अमेठी में 214, हापुड़ में 198, बाराबंकी में 187, बिजनौर में 168, सिद्धार्थनगर में 164, गाजीपुर में 167, आजमगढ़ में 161, संतकबीरनगर में 155, संभल में 153, अयोध्या में 150, गोरखपुर में 148, देवरिया में 138, मुजफ्फरनगर में 137, प्रयागराज में 133, हरदोई में 126, बागपत में 119, मथुरा में 113, कन्नौज में 112, गोण्डा में 108, बहराइच में 106, सुल्तानपुर में 105, रायबरेली में 100, इटावा में 96, मैनपुरी में 95, अम्बेडकर नगर में 94, प्रतापगढ़ में 91, महाराजगंज में 89, लखीमपुरखीरी में 82, भदोही में 76, बरेली व अमरोहा में 75-75, जालौन में 72, फतेहपुर में 69, चित्रकूट में 65, झांसी में 64, मऊ में 62, बलिया में 60, उन्नाव में 61, कुशीनगर में 57, पीलीभीत में 66, फर्रुखाबाद में 60, शाहजहांपुर और एटा में 53-53, शामली में 51, औरैय्या में 52, कौशांबी में 50, बदायूं में 48, श्रावस्ती व बलरामपुर में 47-47, हाथरस में 47, सीतापुर में 44, मिर्जापुर में 42, कानपुर देहात में 40, चंदौली में 39, बांदा में 31, कासगंज में 26, सोनभद्र व महोबा में 24-24, हमीरपुर में 15 एवं ललितपुर में 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
6971 डिस्चार्ज मरीजों का जिलेवार विवरण 
आगरा में 805, गौतमबुद्धनगर में 453, मेरठ में 382, कानपुर नगर में 342, लखनऊ में 340, गाजियाबाद में 293, फिरोजाबाद में 242, सहारनपुर में 232, मुरादाबाद में 193, रामपुर में 170, जौनपुर में 158, वाराणसी में 143, बाराबंकी में 140, बस्ती में 137, अमेठी में 116, बुलन्दशहर व अलीगढ़ में 105-105, सिद्धार्थनगर में 104, अयोध्या में 103, हापुड़ में 101, आजमगढ़ में 87, बिजनौर में 86, प्रयागराज व संभल में 84-84, गाजीपुर में 83, बहराइच में 76, प्रतापगढ़ में 74, देवरिया में 72, मथुरा में 69, मुजफ्फरनगर, रायबरेली व सुल्तानपुर में 68-68, लखीमपुरखीरी में 63, संतकबीरनगर में 61, गोण्डा में 59, अमरोहा में 56, गोरखपुर में 53, अम्बेडकरनगर में 48, कौशाम्बी में 47, पीलीभीत व कन्नौज में 44-44, हरदोई में 42, जालौन, इटावा व शामली में 41-41, सीतापुर में 40, फतेहपुर व बलिया में 39-39, बदायूं व बरेली में 38-38, महाराजगंज में 37, बलरामपुर व मैनपुरी में 36-36, चित्रकूट में 33, झांसी में 32, मऊ में 31, श्रावस्ती, उन्नाव व बागपत में 28, मिर्जापुर में 27, औरैय्या व फर्रूखाबाद में 26-26, बांदा व हाथरस में 24-24, भदोही में 23, शाहजहांपुर में 19, एटा व चंदौली में 18-18, कासगंज में 15, कानपुर देहात में 12, कुशीनगर में 11, महोबा में 10, सोनभद्र में 06, हमीरपुर में 05 व ललितपुर में भी 01 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया।
आगरा में सर्वाधिक मौत, 17 जिलों में एक-एक की जान गई
आगरा में 55, मेरठ में 40, कानपुर नगर, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 18-18, गाजियाबाद में 14, मुरादाबाद में 11, बस्ती में 10, गौतमबुद्धनगर में 09, गोरखपुर, बुलन्दशहर व झांसी में 08-08, लखनऊ, संतकबीरनगर व बुलंदशहर में 07-07, मथुरा में 06, वाराणसी व बस्ती में 05-05, प्रतापगढ़, एटा, जालौन, अयोध्या, मैनपुरी व प्रयागराज में 04-04, अम्बेडकरनगर, जौनपुर, देवरिया, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, बिजनौर व हापुड़ में 03-03, रामपुर, बरेली, मैनपुरी, चित्रकूट, उन्नाव, औरैय्या, कुशीनगर व मुजफ्फरनगर में 02-02, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, अमरोहा, महाराजगंज, इटावा, मऊ, चंदौली, बलरामपुर, बागपत, सुल्तानपुर, बदायूं, फर्रूखाबाद, श्रावस्ती, कानपुर देहात, महोबा व ललितपुर में 01-01 कोरोना ग्रसित युवकों की मौत हो चुकी है। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group