लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के 171 पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक रेहान नईम के आवाहन पर हैदरगंज तृतीय वार्ड के हंस खेड़ा चौराहा से सुबह 9:30 बजे समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के मुख्य कार्यकर्ता समीर खान (सुल्तान) राजवीर रावत रंजीत सिंह जय सिंह यादव मनोज यादव व अन्य साथियों ने साइकिल के द्वारा साइकिल पर विरोध प्रदर्शन की तख्तियां बांधकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए साइकिल यात्रा निकाली।
यात्रा रैली हंस खेड़ा से होते हुए बुद्धेश्वर चौराहे पर पहुंचे जहां पर "पार्षद" ताराचंद रावत जी ने स्वागत किया आगे झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को फिर आगे रवाना किया शहादत गंज वार्ड के "पार्षद" मोनू कनौजिया जी ने हौसला अफजाई करते हुए साइकिल यात्रा को फिर आगे बढ़ाया आगे बढ़ाकर बालागंज चौराहे से दुबग्गा बाईपास पहुंचकर "पार्षद" प्रतिनिधि बादशाह गाजी जी ने सम्मानित करके आगे बढ़ाया साइकिल यात्रा को आगे बढ़ाते हुए दुबग्गा .बुद्धेश्वर होते हुए पुराना पारा से गुजर के हंस खेड़ा चौराहे पर आकर साइकिल यात्रा का समापन कराया गया समापन कराने में मुख्य अतिथि के रुप में पार्षद प्रतिनिधि शिव कुमार यादव171 विधानसभा के महासचिव जी व विनोद यादव जी मौजूद रहे।
राजधानी लखनऊ के 171 पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक रेहान नईम के आवाहन पर हैदरगंज तृतीय वार्ड के हंस खेड़ा चौराहा से सुबह 9:30 बजे समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के मुख्य कार्यकर्ता समीर खान (सुल्तान) राजवीर रावत रंजीत सिंह जय सिंह यादव मनोज यादव व अन्य साथियों ने साइकिल के द्वारा साइकिल पर विरोध प्रदर्शन की तख्तियां बांधकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए साइकिल यात्रा निकाली।
यात्रा रैली हंस खेड़ा से होते हुए बुद्धेश्वर चौराहे पर पहुंचे जहां पर "पार्षद" ताराचंद रावत जी ने स्वागत किया आगे झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को फिर आगे रवाना किया शहादत गंज वार्ड के "पार्षद" मोनू कनौजिया जी ने हौसला अफजाई करते हुए साइकिल यात्रा को फिर आगे बढ़ाया आगे बढ़ाकर बालागंज चौराहे से दुबग्गा बाईपास पहुंचकर "पार्षद" प्रतिनिधि बादशाह गाजी जी ने सम्मानित करके आगे बढ़ाया साइकिल यात्रा को आगे बढ़ाते हुए दुबग्गा .बुद्धेश्वर होते हुए पुराना पारा से गुजर के हंस खेड़ा चौराहे पर आकर साइकिल यात्रा का समापन कराया गया समापन कराने में मुख्य अतिथि के रुप में पार्षद प्रतिनिधि शिव कुमार यादव171 विधानसभा के महासचिव जी व विनोद यादव जी मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment