देश

national

दिल्ली: तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, राजधानी में 24 घंटे में 3630 केस और 77 मौतें

नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में 3630 नए मामले सामने आए। वहीं, 77 लोगों की कोरोना से जान गई। वहीं, 7725 एक दिन में ठीक/माइग्रेट/डिस्चार्ज हुए। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 56746 हो गई है। वहीं, 31294 मरीज ठीक/माइग्रेट/डिस्चार्ज हुए है।
वहीं, कोरोना से अब तक 2122 मरीजों की मौत हो गई है। अभी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय 23340 मामले है। दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में कोरोना बेड की संख्या 12208 हो गई है। इसमें से 5923 बेड पर मरीज भर्ती है। वहीं, 6285 बेड अभी खाली है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group