देश

national

यूपी :मुख्यमंत्री योगी का आज 49वां जन्मदिन ,पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 49वां जन्मदिन है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर जन्मदिन की बधाई दी है। मोदी ने इस संबंध में अपने ट्वीट में भी जिक्र किया है। मोदी ने लिखा है कि उनके (योगी) नेतृत्व में प्रदेश उन्नति की नई ऊंचाइयां छू रहा है। नागरिकों की जिंदगी में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं। ईश्वर उन्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक छोटे से गांव पंचूर में योगी आदित्यनाथ का जन्म हुआ था। यहां से निकलकर वे गोरखपुर पहुंचे और उनकी जिंदगी ही बदल गई। पहले संन्यासी बने, फिर सांसद और अब मुख्यमंत्री हैं। इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ रेयर किस्से बताने जा रहे हैं। महज 26 की उम्र में योगी ने पहला लोकसभा चुनाव लड़ा। गोरखपुर से सांसद चुने गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 12वीं लोकसभा में चुने जाने वाले योगी सबसे युवा सांसद थे। योगी 1999, 2004, 2009 और 2014 में गोरखपुर से सांसद चुने गए। 
पीएम का ट्वीट-
Birthday greetings to UP’s dynamic and industrious CM, Shri @myogiadityanath Ji. Under his leadership the state is scaling new heights of progress across all sectors. There is a marked improvement in the lives of citizens. May Almighty bless him with a long and healthy life.
20 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
योगी का पर्यावरण से विशेष लगाव, सरकार ने एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा 
आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर पौधरोपण कर संदेश दिया। जुलाई के प्रथम सप्ताह में 1 दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे सीजन में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। सभी फलदार छायादार और इमारती लकड़ी वाले पौधे होंगे। गंगा जमुना के तटवर्ती क्षेत्रों में पौधरोपण का विशेष कार्यक्रम किया जाएगा। इसके तहत तटवर्ती किसान अपने खेतों में फलदार वृक्षों को लगाएगा उसके लिए भी विशेष स्कीम होगी। इस स्कीम के तहत 3 साल सरकार सहयोग करेगी। जो लोग मेड़ पर बिना केमिकल, फ़र्टिलाइज़र के पौधे लगाएंगे, उन्हें सरकार मुफ्त पौधे उपलब्ध कराएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group