हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
खबर अमेठी जनपद के विकासखंड भादर स्थित रामगंज व दुर्गापुर बाजार की है ।जहां पर खुलेआम नकली व केमिकल मिले हुए सरसों के तेल, रिफाइंड आयल ,डालडा व नकली खोए से बनी मिठाईयां बेची जा रही हैं ।जब मार्केट में सरसों ₹50 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है तो ऐसी में ₹100 में सरसों का तेल मिलना बुद्धिजीवियों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। रामगंज में जनता इंटर कॉलेज रोड के सामने तेल व्यापारी नकली तेल का व्यापार कर रहे हैं। वह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं ।मार्केटिंग इंस्पेक्टर उनके इस कृत्य पर पर्दा डालने से नहीं चूक रहे हैं। यदि उनके द्वारा समय-समय पर छापा मारकर कार्यवाही की जाती तो बाजार में नकली तेल व नकली खोए की मिठाईयां व्यापारियों के स्टालों पर मौजूद नहीं रहती ।
No comments
Post a Comment