देश

national

उत्तर प्रदेश मेट्रो ने कल्याणपुर तक पूरा किया पाइल्स, पाइल कैप्स और पिलर्स का निर्माण कार्य

लखनऊ।

लॉकडाउन और ‘जनता कर्फ़्यू‘ की घोषणा से ठीक पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का प्राथमिकता
कॉरिडोर (आई.आई.टी.कानपुर से मोतीझील) पर सिविल निर्माण कार्य पूरी तेजी से प्रगति पर था। कोविड-19 महामारी के वजह से लागू किए गए लॉकडाउन से कुछ समय के लिए यह कार्य अवश्य प्रभावित हुआ पर 15 मई, 2020 को जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद से कॉर्पोरेशन इस कार्य को पूरी रणनीति के साथ योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ा रहा है। इससे बेहतर परिणामों के लिए उपल्ब्ध कार्यबल का पूरी दक्षता से उपयोग संभव हो सका है। कार्य को पूर्ण करने के प्रति इसी समर्पण और योजनाबद्ध प्रयासों के परिणामस्वरूप यूपीएमआरसी ने कल्याणपुर तक के स्ट्रेच में पाइल्स, पाइल कैप्स और पियर के सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए हैं। अभी तक यूपीएमआरसी ने प्रयॉरिटी कॉरिडोर हेतु कुल 931 पाइल्स, 87 पाइल कैप्स और 69 पियर्स (पिलर्स) का निर्माण कार्य पूरा किया है।

मेट्रो की इस उपलब्धि पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते
हुए कहा - कि ‘‘वर्तमान परिस्थितियों में लॉक डाउन से पूर्व के सिविल निर्माण कार्य की निर्बाध गति को हासिल कर पाना चुनौतीपूर्ण अवश्य है पर हर एक नए दिन के साथ हम उस लय और गति को हासिल करने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। इसका सारा श्रेय मेट्रो अभियंताओं की दूरदर्शिता, उनकी तैयारी, नियोजित तरीक़े से किए गए प्रयासों  और निष्पादन की अच्छी समझ को जाता है।”
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group