देश

national

ग्रामीणों द्वारा माल पुलिस पर लगाए आरोपों के समर्थन में आया किसान यूनियन

लखनऊ।

माल में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर अवैध वसूली और शोषण के आरोपों का भारतीय भारतीय किसान यूनियन(अरा0) लोकतांत्रिक संगठन ने समर्थन किया है  संगठन के अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि हमारा संगठन पूरी तरह से ग्रामीणों के साथ हैं । 

उन्होंने अपने पुराने पत्रों दिनांक 11-6- 2020 का हवाला देते हुए कहा कि इस संबंध में हमने पुलिस के अधिकारियों को अवगत भी कराया था लेकिन हमारी समस्या पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया संगठन संस्थापक एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने पत्र जारी कर निम्न बिंदुओं पर जनहित को लेकर कार्रवाई की मांग की है| बिंदु.. 

1- माल पुलिस द्वारा की जा लगातार कई जा रही अवैध वसूली करने वाले दरोगा एवं सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में 
2- माल पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर अनावश्यक किसानों मजदूरों को परेशान करने के संबंध में 
3- विकासखंड माल उचित राशन विक्रेताओं द्वारा मिट्टी का तेल उचित ना करके कालाबाजारी करने के संबंध में 4- विकासखंड माल में बाघों की सिंचाई हेतु नहरों का पानी टेल तक ना आने के संबंध में 
5- विकासखंड माल की ग्राम सभाओं में सेना टाइगर ना कराए जाने के संबंध में
6- विकासखंड माल में बरसात पूर्व नाली नालों की साफ सफाई कराने के संबंध में ।

यदि यह सभी हमारी मांगे जल्द नही पूर्ण हुई तो हम धरना देकर आमरण अनशन बैठकर सामाज को न्याय दिलाने तक हमारा संगठन का प्रयास जारी  रहेगा।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group