हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
कोविड-19 महामारी के चलते जहां आम जनमानस त्रस्त है ।वहीं कुछ भ्रष्टाचारी गैंग बनाकर लोगों से पैसा वसूलने का काम करते हैं ।उनके इस कार्य में कुछ नौजवान लड़कियां भी उनके साथ है। यह लड़कियां फोन कॉलर का मैसेज के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। इस तरह से सक्रिय फर्जी गैंग की शिकायत चंद्रमा प्रसाद शोध छात्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर योगी आदित्यनाथ से की है । उनका आरोप है कि
पंपू पाडे, ब्रजराज, विवेक बिन्द कुछ लोगों की टीम के साथ मिलकर लोगों को डराने धमकाने फर्जी आईडी बनाना और महिला के माध्यम से षडयंत्र के तहत पैसा वसूलना है। यह पूरी. टीम के साथ प्रयागराज उ.प्र.मे हैं, जिसमें कुछ महिला हैं ।जिसमें बसंत बिन्द,मो.न.9120458183,7275458183और पता नौगवां खिटिरिया करछना की रहने वाली हैं । इस गैंग के रंजना पाडे पंपू,9336149110,7007632095,ब्रजराज विभिन्न नंबरों से फोन करके लोगों को अपने षडयंत्र में फसाकर पैसे वसूलते हैं और बसंत ,प्रदीप पाडे रेलवे स्टेशन, बसस्टैंड व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जगह लूट मार करते हैं। चंद्रमा प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे लोगों की जांच करके उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए तथा दोषियों को जेल भेज दिया जाए।
No comments
Post a Comment