संजय सक्सेना
लखनऊ/मुजफ्फरनगर ।
फिल्म निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन देकर शासन से देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
फिल्म निर्देशक एकता कपूर द्वारा बनाई गई सैनिकों पर आधारित वेब सीरीज 'ट्रिपल-एक्स सीजन-2' का विरोध देशभर में जोर पकड़ रहा है।
इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में भी पूर्व सैनिकों के एक संगठन ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एकता कपूर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा लिखने व कड़ी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया।
उन्होंने कहा कि अगर एकता कपूर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की जायेगी। आरोप लगाया कि एकता कपूर ने देश के साथ-साथ ही सैनिकों का मनोबल तोड़ने के लिये फिल्म में इस प्रकार के दृश्य दिखाए हैं। सैनिकों के खिलाफ दिखाए गए दृश्य से वीर महिलाओं के सम्मान को भी ठेस पहुंची है।
ज्ञापन देने वालों में कैप्टन एससी त्यागी सहित काफी पूर्व सैनिक व महिला मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment