सीतापुर
उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की दोपहर इलाहाबाद बैंक से दो लाख रुपए निकालकर घर जा रहे टेंट कारोबारी को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया। पांच लुटेरे दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
यह घटना महोली कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव इलाके की है। यहां के टेंट व्यवसायी कृष्ण कुमार गुप्ता का बेटा राजन गुप्ता सोमवार की दोपहर बाद बाइक से बैंक पहुंचा था। जहां उसने 2 लाख रुपए निकालकर वापस घर पहुंचा था कि तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और बाइक पर रखे बैग को लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना हैं कि मामले में पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
No comments
Post a Comment