हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करने ,महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन 69000 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच की मांग कानपुर पुलिस हत्याकांड की आलोचना एवं प्रयागराज हत्याकांड जैसी घटनाओं 04-07-2019 को अमेठी के अंबेडकर तिराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने के मामले में अमेठी पुलिस प्रशासन ने सपा नेता सूबेदार यादव ,अरविंद यादव, भोला यादव,वकील खान,बृजेश यादव,अशोक यादव ,नंदलाल,आजाद यादव,कुलदीप यादव,राहुल यादव,सूरज सहित 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं 147,188,269,506 में मुकदमा पंजीकृत किया।
(फोटो-सपा नेता सूबेदार यादव)
इस बारे में सपा नेता सूबेदार यादव ने कहा कि सरकार मुकदमा पंजीकृत कर के समाजवादियों की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है लेकिन सरकार हमारी आवाज को दबा नहीं पाएगी। इसके लिए हम सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने को भी तैयार है।
No comments
Post a Comment