संजय सक्सेना
बिजनौर।
वाहन चालान के आंकड़े बढ़ा कर अफसरों की शाबासी हासिल करने को यातायात पुलिस मनमानी पर उतारू हो गई है। इसकी बानगी ये है कि शक्ति चौराहे (शास्त्री चौक) पर घर के खड़ी एक कार का चालान काट दिया गया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जुलाई 2020 को रात्रि 11:16 बजे ट्रैफिक पुलिस बिजनौर द्वारा एक घर के नीचे खड़ी गाड़ी का चालान कर दिया गया। चालान में दर्शाया गया कि वाहन को सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक ढ़ंग से खड़ा किया गया {parking the vehicle dangerously on any public place (MV act 1988 s 122,126 R/W177)}
पीड़ित का आरोप है कि गाड़ी राइट-ऑफ-वे के अंदर नाले से आगे खड़ी थी। रोडसाइड लैंड कंट्रोल एक्ट के अनुसार छोड़ी गई भूमि पर दुकान के सामने खड़ी थी। रात्रि 11:16 पर किस यातायात में व्यवधान की वजह से यह चालान किया गया। सर्वविदित है कि थाना कोतवाली शहर से शक्ति चौराहे (शास्त्री चौक) तक हर किसी के प्रतिष्ठान के सामने गाड़ी खड़ी रहती हैं, जबकि दिन के समय पीड़ित के घर के सामने गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है।
बिजनौर।
वाहन चालान के आंकड़े बढ़ा कर अफसरों की शाबासी हासिल करने को यातायात पुलिस मनमानी पर उतारू हो गई है। इसकी बानगी ये है कि शक्ति चौराहे (शास्त्री चौक) पर घर के खड़ी एक कार का चालान काट दिया गया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जुलाई 2020 को रात्रि 11:16 बजे ट्रैफिक पुलिस बिजनौर द्वारा एक घर के नीचे खड़ी गाड़ी का चालान कर दिया गया। चालान में दर्शाया गया कि वाहन को सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक ढ़ंग से खड़ा किया गया {parking the vehicle dangerously on any public place (MV act 1988 s 122,126 R/W177)}
पीड़ित का आरोप है कि गाड़ी राइट-ऑफ-वे के अंदर नाले से आगे खड़ी थी। रोडसाइड लैंड कंट्रोल एक्ट के अनुसार छोड़ी गई भूमि पर दुकान के सामने खड़ी थी। रात्रि 11:16 पर किस यातायात में व्यवधान की वजह से यह चालान किया गया। सर्वविदित है कि थाना कोतवाली शहर से शक्ति चौराहे (शास्त्री चौक) तक हर किसी के प्रतिष्ठान के सामने गाड़ी खड़ी रहती हैं, जबकि दिन के समय पीड़ित के घर के सामने गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है।
No comments
Post a Comment